लखनऊ:शोहदे के हरकतों से आजिज आकर निजी कॉलेज की छात्रा ने खुद को घर में कैद कर लिया।प्रभारी निरीक्षक अलीगंज नागेश उपाध्याय के मुताबिक, चंद्रलोक कॉलोनी की युवती एक निजी कोचिंग में पढ़ने जाती है। उसकी दोस्ती आरुष सिंह से थी। बाद में पता चला कि आरुष शराब पीने का आदी है तो बातचीत बंद कर दूरी बना ली। 28 नवंबर को वह अलीगंज स्थित कोचिंग के लिए निकली थी। रास्ते में आरुष ने उसे रोक कर बात करनी चाही।
किसी तरह युवती कोचिंग पहुंची तो आरोपी क्लास में आ धमका और गाली गलौज करने लगा। शिक्षकों के हस्तक्षेप करने पर आरुष चला गया। छात्रा के घर लौटने के दौरान उसे रोककर शादी करने का दबाव डाला। इनकार पर नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। छात्रा के अनुसार, आरुष घर के सामने बने पार्क में आकर बैठा रहता है। युवती के परिवारीजनों ने भी उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन असर नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस से गुहार लगाई।
Comments are closed.