कानपुर:मौसम में बदलाव के साथ ठंड मासूमों की जान पर भारी पड़ रही है। बुधवार रात ठंड लगने से एक नवजात की मौत हो गई। वहीं, जबकि दो की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया। उसरी निवासी हरिमोहन की पत्नी मधु ने 10 दिन पहले हमीरपुर के भरुआ सुमेरपुर सीएचसी में सामान्य प्रसव से बेटी को जन्म दिया था।
इसके बाद मधु नवजात को लेकर गांव आ गई थी। यहां बुधवार रात ठंड लगने से उसे सांस लेने में तकलीफ हुई। इस पर परिवार के लोग रात में उसे लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां ईएमओ ने उसे मृत घोषित कर दिया।वहीं, दो मासूमों को गंभीर हालत में कानपुर नगर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया है।
Comments are closed.