राजस्थान:कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की राजस्थान में एंट्री को लेकर जोर शोर से तैयारी की जा रही है। सरहदी बाड़मेर-जैसलमेर अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर से 400 किमी भारत जोड़ो बाइक रैली की गुरुवार को शुरुआत हुई। इस दौरान पंजाब कांग्रेस प्रभारी और पूर्व मंत्री हरीश चौधरी पूरी यात्रा में बाइक पर सवार होकर आमजन को भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ने का संदेश दिया।
बाइक रैली के दौरान पंजाब कांग्रेस प्रभारी व पूर्व मंत्री हरीश चौधरी और यात्रा में सफर कर रहे लोगों का जगह-जगह फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।बाड़मेर के रण बाखासर से शुरू हुई यह यात्रा जैसलमेर के सम तक जाएगी। इसी कड़ी में गुरुवार को यह यात्रा बाखासर के रण से शुरू होकर यह बाइक रैली साता, सिहानिया, सेड़वा, धनाऊ, इटादा, देदूसर, बीजराड़, सेहलाऊ, अभे का पार, गागरिया, गडरारोड शहीद स्मारक, पनेला, जयसिंधर स्टेशन होकर गुजरी।
इस दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी, राजस्थान गोसेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन, शिव विधायक अमीन खान, चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खान, पूर्व मंत्री गफूर अहमद, धनाऊ प्रधान शम्मा बानो साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ता व हजारों की संख्या में युवाओं की भीड़ उपस्थित रही
Comments are closed.