वाराणसी:पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम चन्द्र वीर रमण पहली बार वाराणसी पहुंचे हैं। वे मण्डलीय अस्पताल और सिटी रेलवे का भी निरीक्षण करेंगे। इसके पहले उन्होंने मंडल रेल कार्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने मंडलीय अधिकारियों को कार्य क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए।
साथ ही इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के अंतर्गत चल रही परियोजनाओं में कार्य की गति बढ़ाने एवं गुणवत्ता में उत्तरोत्तर सुधार लाने के लिए निर्देशित किया। जीएम ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, सेफ्टी मंडल की आय , लोडिंग/अनलोडिंग, समय पालन एवं स्टाफ वेलफेयर को प्राथमिकता देते हुए कार्य करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान रेलवे यूनियन से उनकी समस्याओं को लेकर भी वार्ता की।
Comments are closed.