सुल्तानपुर:-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यालय प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह ‘रज्जू भैया’ सदन, लवकुश नगर में जनसेवा न्यास की ओर से चिकित्सा परामर्श केंद्र स्थापित किया गया है , जिसके माध्यम से वंचितों खासकर विद्यार्थियों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराएगा। केंद्र का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक रमेश जी ने किया। चिकित्सा केंद्र के प्रभारी बाल रोग विशेषज्ञ डॉ ए एन सिंह ने बताया कि इस केंद्र पर प्राथमिक उपचार और उससे संबंधित जांच की व्यवस्था की गई है। केंद्र पर एक चिकित्सक नियमित रूप से सेवा में रहेंगे।
इसका मुख्य लक्ष्य आसपास क्षेत्र के वंचित, विशेषकर विद्यार्थियों को प्राथमिक उपचार से राहत देना है। इस अवसर पर चिकित्सको के साथ बैठक में प्रान्त प्रचारक रमेश जी ने बताया कि न्यास के बैनर तले जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मौसम संबंधी रोगों के प्रति जन सामान्य को जागरूक करें जिससे लोग बीमारियों से मुक्त रहकर स्वस्थ रह सके।कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक प्रमुख रामचंद्र जी, विभाग प्रचारक अजीत जी, विभाग संघचालक डॉ रमाशंकर मिश्र, डॉ ए के सिंह, डॉ पवन कुमार सिंह, अखिलानंद सिंह, डॉ घनश्याम अग्रहरि, डॉ अभिषेक पांडेय,विभाग कार्यवाह नवीन जी आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.