इटावा:हम अखिलेश को पूरा जीवन दे सकते हैं…हमें नेताजी के आदर्शों पर चलना है।यह बात शुक्रवार को इटावा जिले में जसंवतनगर क्षेत्र में चल रही जनसभा में कही। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने कोई भी विकास का कार्य नहीं किया है।नेताजी के निधन के बाद यह पहला चुनाव है।उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान इस क्षेत्र में कभी भी झगड़ा नहीं हुआ है।कार्यकर्ताओं से बोले कि सभा आने वाले लोगों की गाड़ियों को सीओ और एसओ आने से रोक रहा था इनकी धमकी में मत आना।शिवपाल यादव ने विभिन्न मुद्दों पर भाजपा को आड़े हाथों लिया।
शिवपाल बोले कि वोटर लिस्ट से नाम सैकडों की संख्या में नाम काट दिए हैं। कोई भी वायदा पूरा नहीं किया। जनता में किसी का भी विश्वास नहीं जीता है। किसानों को बर्बाद कर दिया है। दो माह से नहरें सूखी पड़ी हैं। करोड़ नौजवानों को नौकरी देने के वायदे पूरे नहीं किए हैं। 15 लाख के झूठे वायदे पर राज कर रहे हैं।मैनपुरी लोकसभा चुनाव तय कर देगा डिंपल को इतने वोटों से जिताना कि भाजपा की जमानत जब्त हो जाए। भाजपा प्रत्याशी यदि सही शिष्य होता, तो पार्टी छोड़ता ही नहीं। साथ ही, जाने से पहले गुरु से आज्ञा लेकर जाता। जो समाज का नहीं हुआ, गुरु का नहीं हुआ…किसका होगा।
Comments are closed.