बीसलपुर:-कोतवाली क्षेत्र के गांव परेवा में एक झोलाछाप डॉक्टर बंगाली गांव मीरपुर वाहनपुर निवासी पिंटू बैठता है जो भोले भाले ग्रामीणों की मौत से खिलवाड़ कर रहा है। गांव सिसैया जलालपुर निवासी एक कक्षा 10 का छात्र अभिषेक सिंह पुत्र परमाल सिंह उम्र 14 वर्ष पिंटू झोलाछाप डॉक्टर के यहां परेवा में दवा लेने गया तो उसने ऐसा इंजेक्शन लगाया कि उसके क्लीनिक पर ही छात्र अभिषेक सिंह की मौत हो गई। जिसको लेकर क्षेत्र में कोहराम मच गया और यह बात आग की तरह फैल गई।छात्र वहीं पर ढेर हो गया और क्लीनिक स्वामी पिंटू वहां से फरार हो गया। जिसकी तहरीर मृतक के पिता परमाल सिंह ने कोतवाली पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और जांच पड़ताल के बाद गांव मीरपुर वाहनपुर निवासी पिंटू बंगाली डाक्टर को अपनी हिरासत में ले लिया और जांच शुरू की गई।मृतक के शव का पुलिस ने अभी तक पोस्टमार्टम नहीं कराया है।गांव परेवा में एक झोलाछाप डॉक्टर है जो जूता चप्पल की दुकान के अंदर दुकान खोले हुए है तथा वहां पर एक महिला चिकित्सक आती है जो गर्भपात भी करती है लेकिन इस झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। क्षेत्र के लोगों में इन झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ भारी रोष है। उन्होंने शीघ्र ही इनके खिलाफ जांच कराकर इन की दुकानें बंद कराए जाने की मांग की है। लगभग आधा दर्जन झोलाछाप डॉक्टर है जो भोले भाले लोगों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं यही नहीं फर्जी मेडिकल स्टोर की भरमार है।
Comments are closed.