सहारनपुर:नकुड़ कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा अफगान गांव में पैतृक जमीन के बंटवारे को लेकर हुई पंचायत के फैसले से नाखुश एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम ने भिजवा दिया है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, खेड़ा अफगान गांव निवासी रतनपाल व उसके परिवार के बीच पैतृक जमीन को लेकर कुछ विवाद चल रहा था। जिसके निपटारे के लिए गुरुवार की रात को ग्राम प्रधान के घेर पर पंचायत हुई थी।
बताया गया कि पंचायत में लिए गए फैसले पर रतनपाल व उसके बेटे ने सहमति जता दी थी।वहीं इसी को लेकर रतनपाल व उसकी पत्नी सुनीता के बीच रात को कहासुनी भी हुई। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सुनीता (50) ने घेर में खड़े पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।परिजनों द्वारा सूचना देने पर कोतवाल राजेंद्र कुमार वशिष्ठ व चौकी प्रभारी सचिन कुमार त्यागी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को नीचे उतारा। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
Comments are closed.