मऊ:अज्ञात कारणों से शहर कोतवाली क्षेत्र के भीटी स्थित एक रेस्टोरेंट में शुक्रवार सुबह आग लग गई।नगर के भीटी चौराहा स्थित एवन रेस्टोरेंट है। शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे रेस्टोरेंट के अंदर से धुंआ निकलते लोगों ने इसकी सूचना संचालक को दी। जब तक वह संचालक मौके पर पहुंच पाता जब कि रेस्टोरेंट में आग ने विकराल रूप हासिल कर लिया। हालात यह था कि आग की लपटों से रेस्टोरेंट के ऊपर जाने के लिए बनी स्टील की सीढ़ी भी इससे जद में आकर पिघलती दिखी। राष्ट्रीय राज्यमार्ग 29 किनारे सुबह सुबह आगलगी की घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़िया और शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।प्रथम दृष्टया आगलगी की पीछे शार्ट सर्किट की संभावना है। वहीं नुकसान का आंकलन करने की कोशिश की जा रही है।
Comments are closed.