दरोगा ने सब्जी वाले का तराजू रेलवे ट्रैक पर फेंका उठाने में युवक ने गवाए अपने पैर
राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़
संवाददाता
कानपुर:जीटी रोड किनारे अतिक्रमण हटाने पहुंचे दरोगा की दबंगई से शुक्रवार को दुकानदार की जान पर बन आई।कल्याणपुर के साहबनगर निवासी सलीम अहमद का बेटा इरफान उर्फ लड्डू कल्याणपुर क्रॉसिंग के पास जीटी रोड किनारे सब्जी की दुकान लगाता है। शुक्रवार शाम भी इरफान बैठकर सब्जी बेच रहा था। तभी इंदिरा नगर चौकी में तैनात दरोगा शादाब खान, सिपाही राकेश के साथ गाली-गलौज करते हुए दुकानदारों को खदेड़ने लगे।इस दौरान भड़के दरोगा ने इरफान का तराजू बांट उठाकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। इरफान दौड़कर ट्रैक पर पड़े तराजू बांट को उठाने लगा।
इसी दौरान मेमू ट्रेन की चपेट में आने से इरफान के दोनों पैर कट गए। इरफान को तड़पता देख दरोगा और सिपाही निकल गए।कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इरफान को गंभीर हालत में हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।सामान उठाने के दौरान युवक का तराजू रेलवे ट्रैक पर जा गिरा, जिसे उठाने के दौरान हादसा हुआ है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसे के बाद दरोगा और सिपाही उपचार के बजाय उसे छोड़कर भाग निकले।
Comments are closed.