झारखंड:राजधानी रांची के मोरहाबादी में एक शादी के दौरान दुल्हन पक्ष के उस समय होश उड़ गए जब उन्हें पता चला कि उनकी बेटी के 20 लाख रुपये के गहने और नकदी चोरी हो गई।फुटेज में दिख रहा है कि एक लाल रंग की सूट पहनी महिला पहले मेहमानों के साथ आराम से खाती-पीती है फिर थोड़ी देर घूमती है। इसके बाद जैसे ही दुल्हन को स्टेज पर शादी के कार्यक्रम में लाया जाता है तो शातिर महिला दुल्हन के कमरे में चली जाती है जहां 20 लाख रुपये के जेवर पड़े हुए थे। कमरे में किसी का न रहने के कारण महिला ने फायदा उठाया और जेवर वाला बैग अपने दुपट्टे में छिपाकर आराम से चलती हुई बाहर आ जाती है।
परिजनों ने शोर मचाया तो वहां भीड़ जुट गई। लड़की के परिवार वाले बुरी तरह से टेंशन में आ गए। आनन फानन में पंडाल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांच की गई। पता चला कि यह वारदात तो करीब एक घंटे पहले ही मेहमान बनकर आई महिला चोर ने कांड को अंजाम दिया है और अब वह पांडाल से निकल भी गई है।पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से महिला चोर की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि आरोपी महिला की अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर महिला की तलाशी में लग गई है
Comments are closed.