दिल्ली:नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में बुजुर्गों में मतदान को लेकर खासा जोश देखा जा रहा है। बड़ा हिंदू राव के डिप्टी गंज के गवर्नमेंट गर्ल्स सेक स्कूल में स्थित मतदान केंद्र में 106 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने मतदान किया। बुजुर्ग महिला का नाम शांति बाला वैद्य है, वह न्यू कुतुब रोड इलाके में रहती हैं। मतदान केंद्र पर मौजूद महिला पुलिस कर्मी ने भी बुजुर्ग का सहयोग किया और उन्हें सहारा देकर मतदान केंद्र तक ले गई।
मुंडका में मतदान केंद्र के बहार एक उम्मीदवार की टेबल पर मतदाताओं की पर्ची बनाने की कमान युवतियों ने संभाल रखी है।मध्य दिल्ली के पश्चिमी पटेल नगर स्तिथ एक मतदान केंद्र पर कोई लग्जरी कार तो कोई रिक्शे से अपना मतदान करने पहुंचे। वहीं, 70 साल के बुजुर्ग मतदाता बलवंत का कहना है कि कोई भी पार्टी कुछ नहीं करती। इस बार बदलाव लाना है।
Comments are closed.