लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मैनपुरी रामपुर और खतौली उपचुनाव के लिए प्रचार का महायुद्ध खत्म हो गया है। शनिवार को शाम 6 बजे के बाद इन तीनों साटों के लिए चुनाव प्रचार थम गया था। रविवार को सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने एक बयान में भाजपा पर निशाना साधते हुए कई बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक युवक की तालाब में कूदने से हुई मौत का जिम्मेदार भी पुलिस को ठहराया हैं। समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने एक बयान में कहा कि सरकार सपा कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाना चाहती हैं।
लगातार फर्जी मुकदमें लगाकर उनपर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है। लोगों को फर्जी नोटिस देकर उनके घर पर दबिश दी जा रही है। महासचिव ने मैनपुरी में तालाब में डूबने से हुई घटना पर भी खेद व्यक्त करते हुए कहा ये घटना बेहद दुखद है पुलिस के दर से युवक तालाब में कूद गया था जिसके वजह से उसकी जान चली गई। इसमें जो भी पुलिसकर्मी शामिल है।वहीं उन्होंने मैनपुरी चुनाव को लेकर कहा कि बीजेपी यहां ना कभी जीती है ना कभी जातेगी।
उन्होंने बीजेपी को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि एक-एक क्षेत्र में एक-एक लाख वोट से बीजेपी की हारे होगी।शिवपाल यादव की सीबीआई जांच और उनकी सुरक्षा कम होने से जुड़े एक सवाल पर रामगोपाल ने कहा कि ये दिखाता है कि बीजेपी कितनी घबराहट मे है कितनी बौखलाई हुई है। उत्तर प्रदेश में इनके नेता दिल्ली के बंधुआ मजदूर हो गए है वो कभी यहां जीते हैं नहीं और ना ही जीतेंगे इसलिए इस तरह के हथकंडे अपना रहे है।
Comments are closed.