सीवान:जिले के रघुनाथपुर थाने की पुलिस गश्ती की जीप को एक सरिया लदे ट्रैक्टर ने जबरदस्त टक्कर मार दी। गश्ती जीप में मौजूद दारोगा प्रभाकर कुमार सिंह और जय प्रकाश सिंह समेत कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस जीप भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।जो पुलिसकर्मी घायल थे, उन्हें इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा कि लोहे का सरिया ओवरलोड करते हुए चालक काफी तेजी से ट्रैक्टर लेकर जा रहा था, इसी दौरान पुलिस की जीप में यह टक्कर लगी। टक्कर मारने के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त करने के बाद उसके मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस ताजा मामले में यह जानना चाह रही है कि विजिबलिटी की कोई दिक्कत नहीं रहने पर भी इस तरह ट्रैक्टर ने पुलिस गश्ती की जीप को टक्कर क्यों मारी?
Comments are closed.