बिना मीटर लगाए ही किसानों से वसूला जा रहा मीटर का बिल

जिस किसान के यहां मीटर नहीं लगा है उस के यहां मीटर लगाने के नाम पर ₹1000 से लेकर 2000 तक वसूली भी जा रहा है

राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़

संवाददाता

सुल्तानपुर:प्रदेश की सरकार ने किसानों के साथ कैसा छल किया है इसका ताजा उदाहरण है किसानों को निजी नलकूप में विद्युत मीटर लगवाने को मजबूर करना कहां तो जबकि विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों के सिंचाई के लिए बिजली बिल माफ करने की घोषणा की गई थी , बावजूद इसके आधा बिल जनवरी 2022 से माफ किया गया है लेकिन अब सरकार ने किसानों को जोर का झटका दिया है सरकार का फरमान है कि सभी की किसानों के निजी नलकूपों पर बिजली के मीटर लगाकर उससे वसूली की जाए यहां तक तो सरकार की मंशा जो भी है लेकिन विद्युत विभाग वाले भी अजब गजब खेल करके किसानों को और परेशान कर रहे हैं

इनका कारनामा यह है कि मीटर जो लगाने जाता है वह किसानों से पैसा वसूल ता है लगवाई ,अब तो बिना मीटर लगाए भी किसानों को बिजली का बिल भेज दिया जा रहा है अभी ताजा मामला विकासखंड दुबेपुर के अंकारी पुर गांव के किसान अशोक कुमार सिंह के साथ विद्युत विभाग ने खेला कर दिया अशोक कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने 3 हॉर्स पावर मोटर क्षमता का कनेक्शन निजी नलकूप के लिए लिया था जिसका प्रतिमा निर्धारित बिल जमा भी करते आ रहे हैं लेकिन नवंबर माह में बिना बिजली का मीटर लगाए ही 412 यूनिट दिखाकर ₹ 8 91 का बिल दिखा दिया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More