गाजीपुर:जनपद के बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी ने कई मुद्दों पर सोमवार को बयान देते हुए कहा कि यदि लोकतंत्र की व्यवस्था स्थापित है तो मैनपुरी, रामपुर, खतौली में बीजेपी हारेगी। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये घमंड में चूर,नकारा और धोखा देने वाले लोग हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि 24 घंटे में आननफानन ईसी नियुक्त किया जा रहा। बीजेपी ऐसा वटवृक्ष है जिसके नीचे कोई फसल नही उग सकती। माफिया बृजेश सिंह पर किये गए सवाल पर अफजाल अंसारी ने कहा कि जो 25 साल कानून से भागता रहा।
उन्होंने कहा कि यूपी में 80 सीटें जीतने के बाद भी बीजेपी की 200 सीटें नहीं आएगी। उन्होने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे मालूम है मोदी जी 8 वीं पास हैं,जबकि मेरा ड्राइवर हाईस्कूल पास है। उनसे ज्यादा ज्ञानी और काबिल करोड़ों लोग इस देश में हैं। वो झूठ बोलने के स्पेशलिस्ट है और उनका झूठ सफल हो गया है। अफजाल अंसारी कोर्ट में सोमवार को पेश होने आए थे। वर्ष 2001 में मुहम्मदाबाद तहसील में प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ के मामले में उनकी पेशी थी। मामले में 12 दिसंबर को कोर्ट ने अगली तारीख नियत की है।
Comments are closed.