फरीदाबाद:स्थित एकॉर्ड अस्पताल में काम करने वाली दो युवतियों के शव अलग-अलग जगह फंदे से लटके मिले हैं। मृतकों में एक युवती अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर कार्ररत थी। दूसरी एक फार्मा कंपनी की तरफ से जीएम के पद पर थी, जो एकार्ड अस्पताल में कंपनी का काम देख रही थी। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल में भिजवा दिए हैं। स्टाफ नर्स के पिता ने अस्पताल प्रबंधन पर हत्या कर शव फंदे से टांगने का आरोप लगाया है। जीएम के परिजनों ने अभी पुलिस को अपना बयान नहीं दिया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।यहां 62 नर्स रहती हैं। तीसरी मंजिल पर जाने के बाद सीढि़यों की ममटी की छत से निकले सरियों पर दुप्पटे के सहारे नर्स का शव लटका हुआ था।पुलिस ने युवती का मोबाइल व लेपटॉप व अन्य सामान कब्जे में लिया है। युवती की पहचान मूल रूप से महेंद्रगढ़ के गांव राठीवास निवासी कविता (26) के रूप में हुई है।पिता महेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दो बेटियां हैं।
बड़ी बेटी शादीशुदा है। छोटी बेटी कवीता फरीदाबाद के एकॉर्ड अस्पताल में करीब आठ माह से स्टॉफ नर्स की नौकरी कर रही थी।आरोप है बेटी की हत्या करने के बाद शव फंदे से लटकाया गया है।थाना खेडी पुल प्रभारी इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया दोनों मामलों में शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। रिपार्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। शिकायत में लगे आरोपों की जांच की जा रही है।मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है, अस्पताल की तरफ से मामले में पूरा सहयोग किया जा रहा है।
Comments are closed.