किसी से झगड़ा हो जाए तो उसका मर्डर करके आना: कुलपति राजाराम यादव
गाजीपुर। जौनपुर के पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजाराम यादव ने छात्रों के बीच विवादास्पद बयान दिया। कुलपति ने छात्रों से कहा कि
अगर आप पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्र हैं और किसी से झगड़ा हो जाए तो रोते हुए मेरे पास नहीं आना। सामने वाले की पिटाई कर देना और जरूरत पड़े तो उसका मर्डर कर देना।
वे जौनपुर में एक कॉलेज के समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। कुलपति का कहना है कि उनकी भाषा शैली ऐसी ही है,
बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। कुलपति के इस बयान पर उत्तरप्रदेश सरकार ने जवाब मांगा।
-
समारोह में कुलपति ने कहा कि युवा छात्र वही होता है जो चट्टान में पैर मारता है तो पानी की धार निकल पड़ती है। छात्र अपने जीवन में जो संकल्प लेता है, उसे पूरा करता है। उसी को पूर्वांचल विश्वविद्यालय का छात्र कहते हैं।
-
बाद में सफाई देते हुए प्रो. यादव ने कहा कि हम छात्रों को बहादुर बनाने की बात कर रहे थे। मेरे विचार साहित्यिक भाषा में थे। मेरा उद्देश्य यह था कि कभी मेरे पास रोते मत आना। हमने मर्डर करके आने की बात नहीं कही।
-
प्रो. राजाराम यादव ने इसी साल मई में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 17वें कुलपति के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था। इससे पहले यादव इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फिजिक्स के प्रोफेसर थे।
-
‘उचित कार्रवाई होनी चाहिए’
पूर्वांचल यूनिवर्सिटी वीसी के बयान पर उत्तरप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा- इस तरह का बयान गलत है। इस तरह की टिप्पणी नहीं कर सकते। उन्हें छात्रों को शांति का तरीका सिखाना चाहिए लेकिन वे गुंडाराज सिखा रहे हैं। ऐसी मानसिकता वाले कुलपति को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। मुझे उम्मीद है कि डिप्टी सीएम उचित कार्रवाई करेंगे।