दिन दहाड़े युवक ने बन्दूक की नोक पर कारोबारी से लूटे 15 लाख रुपये
राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़
संवाददाता
लखनऊ:बेखौफ बाइक सवार दो बदमाशों ने मंगलवार को दिनदहाड़े आलमबाग के मवैया फ्लाईओवर पर किराना करोबारी नीरज गुप्ता को पिस्तौल सटाकर 15 लाख लूट लिए।डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार के मुताबिक बंगला बाजार में नीरज गुप्ता परिवार सहित रहते हैं। घर के एक हिस्से में शैलेंद्र ने किराना स्टोर खोल रखा है। नीरज इलाके के छोटे-छोटे व्यापारियों को थोक दाम पर माल देते हैं। उनके पास पान मसाला व गुटखा का भी काम है। नीरज के मुताबिक, बदमाश पास पहुंचते ही गालियां देने लगे। यही नहीं बाइक भी लहराने लगे।
हादसा न हो इसके लिए मैं स्कूटी फ्लाईओवर की रेलिंग की तरफ दबाने लगा। इसी बीच बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने मुझे रेलिंग की तरफ धक्का दिया। जिससे मैं अनियंत्रित हो गया। इसी बीच पीछे बैठा बदमाश नीचे उतरा, उसने स्कूटी के पायदान पर रखा रुपयों से भरा बैग छीनने की कोशिश की। मैं उससे गुत्थमगुत्था हो गया। इसी बीच उसने पिस्तौल निकाली और मेरे पेट पर सटा दिया। बोला-झोला मेरे हाथ में आ गया है छोड़ दो, नहीं तो गोली मार दूंगा। उसने मुझे धक्का देकर स्कूटी पर गिरा दिया। जब तक संभलता बदमाश बाइक लेकर ऐशबाग की तरफ भाग निकले।
बाइक चला रहे बदमाश ने हेलमेट पहन रखा था। जबकि भिड़ने वाले बदमाश का चेहरा खुला था।नीरज के बेटे आकाश की शादी मलिहाबाद में तय हुई है। शादी समारोह की भी तैयारी नीरज कर रहे थे। बेटे की सगाई 14 दिसंबर को होनी है।वारदात की सूचना नीरज ने बेटे आकाश को कॉल कर दी।जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया उससे साफ है कि बदमाश कारोबारी की रेकी कर रहे थे। बहरहाल पुलिस बंगला बाजार से वारदात स्थल तक सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
Comments are closed.