बीसलपुर:-सरकारी अस्प्ताल में ठेकेदार द्वारा मलवा डाल दिया गया। जिससे ऐम्बुलेंस चालकों को ऐम्बुलेंस खड़ी करने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। वहीं क्वाटर में रहने वाले कर्मचारियों को रेत से गुजर कर जाना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग मलवा हटवाने की ओर कोई ठोस कदम उठाता नजर नहीं आ रहा है।
सरकारी अस्प्ताल में ठेकेदार द्वारा रोड़ा, रेत, ईट डाल दी गयी जिससे गंदगी पटी हुई है। वहीं ऐम्बुलेंस चालक अपनी ऐम्बुलेंस खड़ी करने के लिए परेशान हो रहे हैं। क्वाटर में रहने वाले लोगों को रेत से गुजरकर जाना पड़ रहा है लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उधर अधीक्षक लेखराज गंगवार का कहना है कि नगर पालिका को पत्र लिखकर भेज दिया गया है। जल्द ही ठेकेदार से मलवा उठवा दिया जायेगा।
Comments are closed.