वाराणसी:काशी-तमिल संगमम के तहत शुक्रवार को यूपी और तमिलनाडु के बीच नौ खेलों की प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। उद्घाटन प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद यादव बीएचयू के एंफीथिएटर मैदान के एस्ट्रोटर्फ कोर्ट पर करेंगे। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को हॉकी और फुटबॉल की टीम काशी पहुंच गईं। स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया गया।भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और बीएचयू के समन्वय से आयोजित खेल हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, क्रिकेट, खोखो, टेबल टेनिस प्रतियोगिता होगी।
उद्घाटन मैच हॉकी का होगा। शुक्रवार को तमिलनाडु व यूपी की पुरुष टीम के बीच होगा।बैडमिंटन और टेबल टेनिस के मैच विभूति नारायण इंडोर स्टेडियम में होंगे।तमिलनाडु टीम के मैनेजर राज ने बताया कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए टीम पहली बार यूपी की धरती पर खेलने उतरेगी। गर्म प्रदेश से होने के नाते ठंड का असर खिलाड़ियों पर पड़ने वाला है। इसके बावजूद नेशनल स्तर की रजत पदक विजेता टीम मैदान में उतरने के लिए तैयार है। बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है।
Comments are closed.