गाजियाबाद:राजनगर एक्सटेंशन की केडब्ल्यू सृष्टि सोसायटी में रहने वाली डॉक्टर दंपती ने नाबालिग घरेलू सहायिका (13) पर अत्याचार किया।मूलरूप से बिहार की रहने वाली घरेलू सहायिका का कहना है कि डॉ. सिद्धार्थ और उनकी पत्नी डॉ. सुमा शिवानी पांच साल की आयु में उसे बिहार से ले आए थे। बिहार से पहले उसे दिल्ली लाया गया, फिर जयपुर ले जाया गया। वहां उसके साथ मारपीट की जाने लगी। अब वह 13 साल की है।
उसका आरोप है कि छोटी-छोटी बातों पर वह गुस्सा हो जाते थे और चाकू गर्म कर उसकी पीठ पर लगाकर सजा देते थे। सुमा शिवानी उसे बेलन से पीटती थी। घर का सारा काम करने के बावजूद छोटी सी गलती पर उसे खाना देना बंद कर देते थे।पांच दिसंबर को वह उनकी बेटी के साथ बालकनी में खड़ी थी और सुमा शिवानी बेटे को स्कूल लेने के लिए गई थीं। उन्होंने उसे कोई काम नहीं बताया था, लेकिन स्कूल से लौटने पर नाराज हो गई और कहा कि तूने काम नहीं किया है।
इस पर वह डर गई और छत पर जाकर छुप गई। पूरी रात ठंड में उसने छत पर ही बिताई। सोसायटी के मेंटेनेंस विभाग की मदद से उसने पुलिस को सूचना दी। डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल का कहना है कि आरोपी डॉक्टर आर्मी से सेवानिवृत्त हैं और दिल्ली में नौकरी करते हैं। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.