सोनभद्र:करमा थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव निवासी इंद्रदेव की पुत्री खुशी (16) मोती सिंह इंटर कॉलेज में 11वीं की छात्रा थी। गुरुवार को वह घर से स्कूल के लिए निकली थी। करमा बाजार स्थित पुल के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने छात्रा को चपेट में ले लिया। हादसे में छात्रा को गंभीर चोट आई। वह सड़क पर गिरकर छटपटाने लगी। कुछ देर बाद उसी स्कूल में पढ़ने वाला उसका भाई भी वहां पहुंच गया। बहन को घायल देख उसने तत्काल परिजनों को सूचना दी।
आसपास के लोगों की मदद से छात्रा को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाते समय छात्रा ने दम तोड़ दिया।हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।उसकी तलाश की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.