शराब के नशे में धुत जमींन पर पड़ा दिखा सिपाही
राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़
संवाददाता
आजमगढ़: सिविल लाइन में देशी शराब के ठेके के बाहर एक पुलिसकर्मी का शराब के नशे में धुत होने का वीडियो सोशल मीडिया पर गुरुवार की दोपहर वायरल हो गया।पुलिस लाइन चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित देशी शराब की दुकान है। दुकान के बाहर जमीन पर एक पुलिसकर्मी वर्दी में था जो पूरी तरह से नशे में धुत था। जिसका नाम संदीप कुमार बताया जा रहा है। उसे वर्दी में देख वहां मौजूद लोग वीडियो बनाने लगे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत पड़ा नजर आ रहा था। वीडियो संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए नशे में धुत सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं दो सिपाही जो पहचान छिपाने में लगे थे उनके खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जाएगी।वहीं एसपी सिटी ने नशे में धुत सिपाही को ले जा रहे दो सिपाहियों द्वारा उसकी पहचान छिपाने के मामले में भी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।
Comments are closed.