लखनऊ:राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद प्रभारी अंकित शुक्ला के नेतृत्व में प्रदेश के कई जनपदों में कैंडल मार्च व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। प्रभारी अंकित शुक्ला ने कहा कि चाहे पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक हो या फिर गलवान घाटी में चीन को मुंहतोड़ जवाब देने का मामला रहा हर मोर्चे पर विपिन रावत ने अपना लोहा मनवाया। आज 1 वर्ष पूर्ण होने पर जनरल बिपिन रावत की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र नमन श्रद्धांजलि दी गई। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस विपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत एवं अन्य 11 सैन्य कर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए नमन कर शोक व्यक्त किया गया है।
विपिन रावत का जाना देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है हर भारतीय को अपने इस जांबाज को खोने का दर्द है वह सैनिको व युवाओ का मनोबल हमेशा ऊंचा रखते थे।देश ने एक महान सेनापति खोया है। भारत हमेशा बिपिन रावत की देश सेवा को याद रखेगा। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना सभी सैनिकों को बहुत आहत कर रही है। इस मौके पर मनोज शुक्ला शिवा सिंह राज सिंह अनीस रंजीत सचिन शिवम आदर्श दुर्गेश अनुज पाल शिवांश दीपांशु ओम प्रकाश मिश्रा अंकित मिश्रा मोहित रोहित सोनू पप्पू सत्येंद्र बिहार प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार कल्लू दिलीप कमल शिवानी आरती रेखा बेबी खुशी अलका मोना अन्य मौजूद
Comments are closed.