लखनऊ:चारबाग स्थित बेस्ट बिरियानी रेस्टोरेंट में बृहस्पतिवार रात करीब 9.30 बजे अचानक आग लग गई। तेज लपटों में घिरे दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए। आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल कर्मियों ने करीब आधा घंटा में आग पर काबू पाया। हादसे में जल चुके नासिक के प्रकाश सुधाकर दात्रे(30) को सिविल अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि करीब 40 फीसदी तक झुलसे नासिक के ही अनीस शेख उर्फ बादशाह का इलाज चल रहा है।रेस्टोरेंट में बिरियानी खा रहे प्रकाश व अनीस आग में फंस गए।
रंगोली होटल का स्टाफ आग बुझाने के उपकरणों से आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटा। रेस्टोरेंट का मालिक भी पानी डालने में जुट गया। साथ ही दमकल को सूचना दी गई। दमकल करीब 15 मिनट में पहुंची।अनीस शेख पीछे की तरफ चले जाने से कम झुलसा था जबकि प्रकाश जल गया था। आग पर काबू पाने के बाद दोनों को फौरन सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। पड़ोसियों ने बताया कि कई दिनों से गैस लीक होने की वे शिकायत करते थे, तो अनीस चुप करा देता था।
कई लोगों ने हादसे की चेतावनी दी, लेकिन हर बार उसने कुछ नहीं होने की बात कही। एडीसीपी का कहना है कि रेस्टोरेंट में घरेलू व कॉमर्शियल दोनों गैस सिलिंडर पाए गए हैं।एडीसीपी के मुताबिक प्रकाश प्रतापगढ़ में एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए सात साथियों के साथ आया था।रेस्टोरेंट का किचन एंट्री पॉइंट पर बाहर बना हुआ था। ग्राहक अंदर बैठ कर खाते थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि गैस सिलिंडर में आग लगी और गेट पर फैल गई। इससे अंदर से प्रकाश और अनीस शेख बाहर नहीं निकल सके।
Comments are closed.