फोर-एन ऑटो टेक के साथ मिलकर बीगैस ने BG डी-15 मॉडल इलेक्ट्रिक स्कूटर किया लांच

राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़

संवाददाता

लखनऊ:बीगौस ने अपने पार्टनर फोर एंड ऑटो टेक के सहयोग से अपने तीसरे स्कूटर EV-BG D15 को लांच किया। आरआर ग्लोबल के संस्थापक और प्रबंध निदेशक हेमंत काबरा ने कहा कि “हम अपने भरोसेमंद साथी फोर-एन ऑटो टेक के साथ मिलकर प्रदेश में अपने डी-15 मॉडल स्कूटर को लांच करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। लखनऊ एक बहुत ही प्रगतिशील बाजार है और हमें यकीन है कि BG D-15 इलेक्ट्रिक स्कूटर शहर के लोगों को आकर्षित करेगा। उपभोक्ताओं को बेहतरीन राइडिंग अनुभव देने के साथ-साथ उन्हें उन्नत सुविधाओं को प्रदान करना ही हमारा लक्ष्य है।

सौ फीसदी मेड इन इंडिया इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड में 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर आरआर ग्लोबल के निदेशक सुधीर कासत भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।इस अवसर पर फोर-एन ऑटो टेक के पार्टनर, नीलेश गुप्ता ने कहा, हमें विश्वास है कि D-15 शहर में ईवी उत्साही लोगों की बढ़ती मांगों को पूरा करेगा। BG D15 अत्यधिक गर्मी और से सुरक्षा के साथ पूरी तरह से वाटरप्रूफ, IP 67 रेटेड, इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी से लैस है। बीगौस ने ऐसे स्कूटर को डिजाइन किया है। जो स्मार्ट बैटरी, मोटर कंट्रोलर जैसी उपयोगी सुविधाओं से लैस है।

बीजीडी 15 में रिमूवेबल बैटरी, इनबिल्ट नेवीगेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, की लेस स्टार्ट मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट कॉल, वन नोटिफिकेशन अलर्ट जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद हैं। ग्राहक इस स्कूटर को बीडी लॉन, ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन कानपुर रोड लखनऊ स्थित बीगौस शोरूम से बुक कर सकते हैं। d15i की कीमत 99,999 रुपए है तो वहीं D15 प्रो की कीमत 1,14,999 रुपए है। बीगौस इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम की मैनेजिंग डायरेक्टर निवेदिता मित्तल के सफल संचालन में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More