लखनऊ:काकोरी थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के टोल प्लाजा के पास अज्ञात वाहन ने चाय बेच रहे युवक को कुचल दिया। युवक को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।इंस्पेक्टर रामेश्वर कुमार ने बताया कि काकोरी के गहलवारा निवासी तौशीक (18) आगरा एक्सप्रेस वे के टोल के पास रात में चाय बेचने का काम करता था। गुरुवार देर रात किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार कर कुचल दिया। घायल को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तौशीक के परिवार में चार भाई और मां है। पिता का देहांत हो चुका है। मृतक के परिजनों से तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
Comments are closed.