गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शादी समारोह में शामिल होने के लिए ऑस्ट्रेलिया से आए परिवार के एक 8 साल के बच्चे के साथ कुकर्म का प्रयास किया गया।जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम एक विदेशी परिवार थाना मसूरी इलाके में शादी समारोह में शामिल होने आया था। इसी दौरान परिवार का 8 वर्षीय एक बच्चा बैंक्वेट हॉल के बाथरूम में गया। जिसके पीछे एक युवक भी गया और वॉशरूम में ही बच्चे के साथ कुकर्म करने का प्रयास किया।
अचानक ही बच्चे के पिता भी पहुंच गए और आरोपी को रंगेहाथ पकड़ते हुए बच्चे को उसके चंगुल से मुक्त कराया। पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी।पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि बच्चे के पिता की ओर से तहरीर दी गई है। उसी के आधार पर पुलिस ने इस पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। इस घिनौनी हरकत को करने वाले मेरठ निवासी आरोपी निशांत नाम के युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Comments are closed.