मुरादाबाद:मैं कोई ठग नहीं हूं ओटीपी बताइए और महिला के खाते 20 हजार रुपये निकल गए।महिला के पति पीतल फर्म में नौकरी करते हैं। महिला ने बताया कि पांच दिसंबर को उसके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने बताया था कि वह बैंक से कर्मचारी बोल रहा है। आरोपी ने महिला से कहा कि आपका डेबिट कार्ड बंद होने वाला है, अगर वह अपना कार्ड जारी रखना चाहती हैं तो कुछ डिटेल बतानी होगी।
आरोपी ने महिला से ये भी बताया कि वह घबराए नहीं मैं कोई साइबर ठग नहीं हूं, चाहो तो मेरा नंबर चेक करा लीजिए। पीड़ित महिला उसकी बातों में आ गई और उसने अपने डेबिट कार्ड का पिन और मोबाइल पर आया ओटीपी उसे बता दिया। इसके बाद महिला के खाते से दो बार में बीस हजार रुपये कट गए।उसके मोबाइल पर रुपये निकाले जाने का मैसेज आया तो वह घबरा गई। उसने आरोपी के मोबाइल नंबर पर कॉल की, तब तक आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर लिया था।महिला ने साइबर सेल में इस मामले की शिकायत की है।
Comments are closed.