लखनऊ:भाजपा नेता अपर्णा यादव ने मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में डिंपल यादव की जीत पर खुशी जताई है और उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है।अपर्णा यादव ने ट्वीट कर कहा कि आदरणीय डिंपल यादव भाभी को जीत की बहुत बधाई |उत्तर प्रदेश में मैनपुरी, रामपुर एवं खतौली उपचुनाव में विजयी सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई।भारतीय जनता पार्टी ने रामपुर की सीट पर पहली बार विजय प्राप्त की है,इसके लिए श्री आकाश सक्सेना समेत रामपुर के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई |डिंपल यादव ने मैनपुरी में रिकॉर्ड 2 लाख 88 हजार मतों से जीत दर्ज की है। अपर्णा यादव यूपी विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा में शामिल हो गई थीं।
Comments are closed.