अंबेडकर नगर:अंबेडकरनगर जिले के अकबरपुर नगर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में शनिवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बैंक से धुआं निकलते देख स्थानीय लोगों ने फायर टीम को सूचना दी। दो वाहनों ने वहां पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की।बताया जा रहा है कि आग से प्रबंधक का केबिन पूरी तरह जल गया है।
हालांकि, कंप्यूटर सेट समेत कैश को नुकसान नहीं पहुंचा है।आग से चार एसी, फर्नीचर और काउंटर समेत कुछ कागजात जल गए हैं। लगभग दो घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।आग की शुरुआत कहां से हुई इसकी छानबीन की जा रही है। अग्निशमन अधिकारी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि जल्दी जानकारी हो जाने के चलते ज्यादा नुकसान नहीं हो पाया है।
Comments are closed.