लखनऊ:जानकीपुरम के चनकापुर टॉवर के पास रविवार रात घर के बाहर खेल रही अलीशा (12) को कार ने रौंद दिया।स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़ कर बच्ची को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। डॉक्टरों ने देर रात 12 बजे बच्ची को मृत घोषित कर दिया।बच्ची के परिजन जावेद ने बताया कि चनकापुर टॉवर रोड पर रोजाना की तरह बच्चे खेल रहे थे। रात साढे़ दस बजे करीब तेज रफ्तार कार गुजरी और बच्ची को रौंद दिया।
इस पर स्थानीय लोगों ने कार व एक युवक को पकड़ लिया। उधर परिजन व अन्य लोगों ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक, चालक का कहना है कि कार से बच्ची की मौत नहीं हुई है।फिलहाल कार कब्जे में लेकर युवक को हिरासत में लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.