आंगनबाड़ी कार्यकत्री के द्वारा 8 माह के मासूम बच्चे के अपहरण में पड़ोसन मां बेटी समेत पांच महिलाएं गिरफ्तार

राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़

संवाददाता

ज्वालापुर:आज 8 माह के मासूम के अपहरण का खुलासा हो गया पड़ोस में रहने वाली महिलाएं ही निकली मासूम कि अपहरणकर्ता मासूम को अपहरण करने वाली मां-बेटी समेत पांच महिलाओं और ढाई लाख रुपए में बच्चा लेने वाले हरिद्वार के एक व्यापारी व उसकी पत्नी को गिरफ्तार करते हुए बच्चे को बरामद कर लिया है एडवांस के तौर पर दी गई ₹50000 की रकम भी पुलिस ने बरामद की है डीआइजी गढ़वाल नागग्नयाल व पुलिस कप्तान अजय सिंह के साथ जिला पुलिस मुख्यालय पर इस मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस टीम को शाबाशी दी एसएससी अजय सिंह ने बताया कि बच्चा चोरी की घटना के बाद पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीमों का गठन किया गया था

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने और संदिग्ध नंबरों की जांच करने के बाद ही पुलिस ने रविंद्र और राखी के पड़ोस में रहने वाली सुषमा पत्नी वीरेंद्र आंगनबाड़ी कार्यकर्ती रूबी पत्नी अमित निवासी सीतापुर और सुषमा की समधन अनीता पत्नी सोमप्रकाश उसकी मुंह बोली बेटी किरण आशा पत्नी मनोज निवासी कड़च ,संजय पुत्र अशोक शर्मा व उसकी पत्नी पारुल निवासी श्यामपुर कांगड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया है उसके कब्जे से बच्चा सकुशल बरामद किया गया है उसके द्वारा ढाई लाख रुपए में बच्चा लेने की डील हुई थी और ₹50000 नगद एडवांस दिए गए थे किरण सुषमा और अनीता ने मिलकर बच्चे का अपहरण किया था और आशा व रूबी के माध्यम से संजय को सौंपा गया था

मामला मीडिया में प्रकाश पर आने को लेकर संजय के हाथ पैर फूल गए और उसने बच्चा वापस कर दिया क्योंकि घटना बड़ी होने के कारण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दी इस घटना का संज्ञान ले चुके थे इसलिए पुलिस कप्तान अजय सिंह खुद इस मिशन की कमान संभाले हुए थे पल-पल की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे थे एसपी क्राइम रेखा यादव ,एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ,और सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ,के निर्देशन में बच्चा बरामद करने वाली टीम में ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ,एसओजी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह बिष्ट ,ज्वालापुर एसएसआई अंशुल अग्रवाल ,एसओजी प्रभारी हरिद्वार रंजीत सिंह तोमर, रेल चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ,हरिद्वार रोडी बेलवाला चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह रावत, जगजीतपुर चौकी इंचार्ज खेमेंद्र गंगवार , कॉन्स्टेबल निर्मल ,संदीप, अमित गॉड, आदि मौजूद रहे !

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More