अंबेडकरनगर:जिले के थाना क्षेत्र भीटी के सबना तिवारीपुर गांव में सोमवार रात कुल्हाड़ी से वार कर युवक की हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह गांव के बाहर स्थित सड़क के किनारे कुछ ग्रामीणों ने गांव निवासी रामफेर तिवारी के पुत्र सुमित (27) का शव पड़ा देखा तो सन्न रह गए। सिर व अन्य हिस्सों से खून बह रहा था। रोते बिलखते परिजन भी वहां पहुंच गए।पिता ने बताया कि हत्या गांव के ही दो युवकों ने की है। वे दोनों उसके साथ देर शाम तक थे।
इसके बाद किसी विवाद को लेकर कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।इस बीच एएसपी संजय कुमार राय ने सीओ भीटी शुभम कुमार के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ की। ग्रामीणों ने बताया कि सुमित ने दो युवकों के साथ मिलकर गांव के बाहर नशीले पदार्थ का सेवन किया। वहीं हुए विवाद में घटना की गई है। भीटी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसओ राजीव कुमार यादव ने बताया कि तहरीर के अनुरूप केस दर्ज किया जाएगा।
Comments are closed.