औरैया:भाग्यनगर ब्लॉक के कन्हैई पुरवा गांव में 2 वर्ष पहले बनकर तैयार हुआ 33 केवी पावर हाउस बिजली विभाग के सुपुर्द ना होने से कबाड़ स्थिति में आ गया है, और बाउंड्री वाल पूरी ना होने से आसपास कांटा लगा दिए गए हैं ।लोगों ने अपने जानवरों का आशय स्थल बना लिया है। पावर हाउस में लोग अपने जानवर तथा बकरी को बांधकर चले जाते हैं,और शाम को ही लेने आते हैं। ठेकेदार और अधिकारियों की उदासीनता के चलते पावर हाउस की दुर्गति हो रही है।सभी अपने-अपने बचने का प्रयास कर रहे हैं,और जिम्मेदारी एक दूसरे के कंधे पर डाल रहे हैं।
जबकि पावर हाउस के चालू होने से आसपास ग्रामीण की विद्युत समस्या तथा पॉलिटेक्निक कॉलेज की समस्या भी दूर हो जाएगी। विगत दिनों गांव के लोगो को सैनिक नगर फीडर से इन ग्रामीणों को जोड़ा गया है।जिससे आए दिन फाल्ट होने के कारण नगर आपूर्ति बाधित रहती है। इसके कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है ।कई बार अधिकारियों से इस पावर हाउस को शुरू करने की मांग भी कर चुके हैं।असेनी एसडीओ अनुराग पांडेय ने बताया जानकारी नही है जानकारी करके विभाग की जमीन को खाली करवाया जाएगा।
Comments are closed.