कानपुर: चमनगंज में रहने वाले अफजाल अहमद हलीम मुस्लिम इंटर कॉलेज चमनगंज से रिटायर शिक्षक हैं। उनके बेहतर कामकाज को देखते हुए कॉलेज मैनेजमेंट ने रिटायरमेंट के बाद उन्हें कॉलेज अनुशासन समिति का अध्यक्ष बना दिया। उन्होंने कॉलेज में देरी से आने और क्लास नहीं लेने पर सख्ती बरती तो कॉलेज के तीन शिक्षक मो. साजिद, मशरूर अहमद और सैय्यद माज हुसैन ने 10 दिसंबर को घेरकर लात-घूसों से जमकर पीटा। इतना ही नहीं धमकाते हुए कहा कि अगर ज्यादा दखलअंदाजी की तो ठीक नहीं होगा।
स्कूल मैनेजमेंट की सूचना पर चमनगंज थाने की पुलिस जांच करने पहुंची थी। लेकिन आरोपियों के दबाव के चलते पीड़ित और आरोपी दोनों पक्ष से क्रॉस एनसीआर दर्ज की गई। इसके साथ ही पुलिस ने कोई कार्रवाई भी नहीं की है। अब मंगलवार को सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है।थाना प्रभारी ने कहा कि विवेचक को आदेश दिया गया है कि जल्द से जल्द एनसीआर को एफआईआर में तरमीम कर दिया जाए। इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.