कानपुर:काकादेव थाना क्षेत्र में बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।पीड़ित ने पुलिस में तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई है। उसमें बताया है कि उनकी बहू अर्चना उर्फ पूनम उनके मकान पर कब्जा करना चाहती है। इसके चलते वह आए दिन मारपीट और गाली गलौज करती है।
आरोप है कि देर रात उसने सरेराह अपनी बहन मानसी के साथ मिलकर मारपीट की।साथ ही उनका मोबाइल भी तोड़ दिया। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। थाना प्रभारी मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अर्चना और उसकी बहन मानसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.