कोरबा:छत्तीसगढ़ के कोरबा में 10वीं कक्षा के एक छात्र ने खुदकुशी कर ली। छात्र लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से जूझ रहा था। उसके इलाज के लिए परिजनों ने घर और खेत तक गिरवी रख दिया था। इससे परेशान छात्र ने मंगलवार रात कीटनाशक पी लिया और इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मामला करतला थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, नवापारा गांव निवासी मान सिंह खेती-किसानी करते हैं।
उनका बड़ा बेटा सुनील 11वीं का छात्र है। जबकि छोटा सुरेश (17) 10वीं का छात्र था। सुरेश को करीब पांच साल पहले ब्रेन ट्यूमर हो गया था। इसके बाद से ही उसका इलाज चल रहा था। इसमें लाखों रुपये खर्च हो चुके थे। परिजनों ने इलाज के लिए घर और खेत को भी गिरवी रख दिया था। एक साल पहले उसका ऑपरेशन भी हुआ था, पर वह ठीक नहीं हो पा रहा था।इसके चलते परिजनों के साथ ही सुरेश भी काफी परेशान रहता था।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात सबने साथ में खाना खाया। इसके बाद सोने के लिए चले गए। देर रात नींद खुली तो देखा कि कमरे के बाहर सुरेश उल्टियां कर रहा है। उससे पूछा तो बताया कि कीटनाशक का सेवन किया था। इस पर परिजन उसे तत्काल ही जिला अस्पताल ले गए, वहां उपचार के दौरान सुरेश ने दम तोड़ दिया।पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। मामले की आगे जांच के लिए संबंधित थाना करतला को डायरी भेजी जाएगी।
Comments are closed.