मथुरा:पेट्रोलियम वर्कर्स यूनियन इंडियन ऑयल यूनिट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विदुर भार्गव जी व राष्ट्रीय महासचिव श्री मोहनलाल जी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री रविदत्त भाई ,जी श्री ईश्वरलाल भाई जी ,श्री ओम भाई जी ,श्री दीपक भाई जी ,श्री इंद्रजीत भाई जी ,श्री बीबी भारती जी, श्री इंदर सिंह भाई जी, श्री आलोक भाई जी, आदि समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों का खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेकर पहलवान ने पगड़ी, माला ,पटुका व स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत सम्मान किया |
सभी इंडियन ऑयल पेट्रोलियम वर्कर्स यूनियन के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेकर पहलावन को अपना आश्रीवाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की साथ रहे मुरारी लाल उपाध्याय जी , राजकुमार सिंह जी , अजय शर्मा जी , जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के महासचिव राष्ट्रीय पहलवान शेखरअशोक उपस्थित रहे ।
Comments are closed.