गोरखपुर:मकर संक्रांति के दिन गोरखपुर का सृजन दिवस मनाया जा सकता है। मेयर सीताराम जायसवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने मकर संक्रांति के दिन गोरखपुर का सृजन दिवस मनाने के अपने-अपने तर्क दिए।बैठक में इस सुझाव को सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया।बैठक में उपस्थित अधिकांश लोगों ने गुरु गोरखनाथ एवं खिचड़ी मेला की परंपरा के साथ जोड़ कर आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं पौराणिक महत्व के मद्देनजर मकर संक्रांति के दिन ही गोरखपुर सृजन दिवस मनाने पर सहमति व्यक्त की।
पौराणिक साक्ष्य प्रस्तुत किए गए।बैठक में गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं अध्यक्ष इतिहास विभाग प्रोफेसर चंद्रभूषण अंकुर, उप सभापति ऋषि मोहन वर्मा, पार्षद अजय राय, इतिहासकार प्रो. कमलेश कुमार, सहायक आचार्य शिव कुमार, प्रवक्ता महाराणा प्रताप इंटर कालेज देव प्रसाद गौतम, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, इंटेक से आचित्य लाहड़ी, विशाल तिवारी गोरखपुर प्लोगर्स समेत नगर निगम के अधिकारी एवं पत्रकार भी मौजूद रहे।
Comments are closed.