ट्विटर के मालिक एलन मस्क द्वारा माइक्रो ब्लॉगिंग साइट से पत्रकारों के खाते निलंबित करने का मामला सामने आया है। मस्क के इस फैसले की संयुक्त राष्ट्र (UN) महासचिव एंटोनियो गुतेरेस ने निंदा की है।
प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि ट्विटर से पत्रकारों के अकाउंट निलंबित करना खतरनाक मिसाल है। इस मनमाने निलंबन से यूएन महासचिव बहुत परेशान हैं। मीडिया की आवाज को ऐसे मंच पर खामोश नहीं किया जाना चाहिए, जो अभिव्यक्ति की आजादी का दावा करता है। ट्विटर ने ऐसे समय में यह कदम उठाया है जब दुनिया भर में पत्रकार सेंसरशिप, जान की जोखिम और अन्य बुरे हालातों का सामना कर रहे हैं।
ट्विटर ने करीब आधा दर्जन प्रसिद्ध पत्रकारों के अकाउंट निलंबित कर दिए हैं। एलन मस्क का आरोप है कि इन्होंने ट्विटर के ‘डॉक्सिंग’ नियमों के खिलाफ काम किया।
Comments are closed.