कुशीनगर-जनपद के थाना क्षेत्र खड्डा अंतर्गत एनएच 28 बी पर छितौनी- बगहा सड़क पुल और सालीकपुर चौकी के बीच पनियहवा की ओर से बिहार जा रहे एक अपाचे बाइक पर सवार तीन व्यक्ति ट्रैक्टर ट्राली के नीचे घुस जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची सालिगपुर चौकी के सिपाहियों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कहां पर भर्ती करा दिया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने अत्याधिक घायल दो व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
बताते चलें कि बिहार प्रदेश निवासी दीपक साह पुत्र हरमुन साह उम्र 55 वर्ष, दुर्गेश राव पुत्र गुलाब राव उम्र 20 बर्ष ,संगम साह पुत्र रमेश साह उम्र 36 बर्ष निवासी छोटकी बेरिया थाना लौकरिया बिहार निवासी अपाची बाइक से एनएच 28 बी पर उत्तर प्रदेश के पनियहवा से बिहार जा रहे थे कि अनियंत्रित होकर बाइक ट्रैक्टर ट्राली के नीचे घुस गई जिससे बाइक पर सवार तीनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना होने की सूचना मिलने पर सालिगपुर चौकी पर तैनात पुलिस कर्मी ने मौके पर पहुंच कर एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहां भिजवा कर भर्ती करा दिया जहां चिकित्सक डॉ शैलेश कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर अत्यधिक घायल दिपक और संगम को जिला चिकित्सालय रविन्द्रनगर के लिए रेफर कर दिया तथा रमेश का उपचार होने के बाद घर चला गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए चिकित्सक डॉ शैलेश कुमार ने बताया कि दो व्यक्ति ज्यादा चोटिल थे और एक्सरे की सुविधा यहां नहीं है इसलिए उन्हें रेफर कर दिया गया है।
Comments are closed.