लखनऊ:कांग्रेस ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के इच्छुक लोगों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। यह यात्रा जनवरी में यूपी में प्रवेश करेगी। यह यात्रा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर समेत कुछ जिलों को छूते हुए आगे निकलेगी। इसमें शामिल होने के इच्छुक लोगों के लिए ‘भारत जोड़ो यात्रा-उत्तर प्रदेश’ ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।इसमें इच्छुक व्यक्ति को अपना ई-मेल एड्रेस, नाम, मोबाइल नंबर, पिता का नाम, उम्र, जिला और पता देना होगा।
साथ ही बताना होगा कि यात्री या वालंटियर किस रूप में शामिल होना चाहते हैं।प्रांतीय पदाधिकारियों, जिला व शहर कमेटी के सदस्यों को लिंक भेजकर यात्रा में शामिल होने की इच्छा रखने वालों से गूगल फॉर्म भरवाने के लिए कहा गया है। कांग्रेस नेताओं का दावा है कि इस यात्रा में अवध और पूर्वांचल से भी अच्छी खासी संख्या में लोग शामिल होंगे।सभी जिला व शहर कमेटियां इस फार्म के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों से संपर्क करेंगी, ताकि उन्हें भारत जोड़ो यात्रा का महत्व समझाया जा सके।
Comments are closed.