उन्नाव:बुखार व चेचक से ग्रसित एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई. तीन बच्चों की मौते के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मोहल्ले में पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.जानकारी के अनुसार कस्बे के दलीगाढ़ी निवासी इस्तियाक का 10 वर्षीय बेटा एहतिशाम, भाई रियाज का 5 वर्षीय बेटा कामिल व डेढ़ वर्षीय बेटी अनबिया को लगभग एक सप्ताह से बुखार आ रहा था। परिजनों ने उपचार के लिए पूर्वा सीएससी में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने दवा दी घर ले गए तेज बुखार आने से 12 दिसंबर को दो बच्चों की मौत हो गई। उसके अगले दिन 13 दिसंबर को कामिल ने भी दम तोड़ दिया।
Comments are closed.