मुरादाबाद:शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे एक मालगाड़ी डिरेल हो गई। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की 2 बोगी ट्रैक से उतर गई। हादसा प्लेटफार्म नंबर 5 पर हुआ। जहां मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद ट्रैक पर जा गिरे। इसकी वजह से इस रूट पर रेल संचालन बाधित हुआ है।हादसे का पता चलते ही डीआरएम अजय नंदन समेत तमाम रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मालगाड़ी के पलटे डिब्बों को पटरियों से हटाने की कोशिश की जा रही है। डीआरएम ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दिए हैं।
ताकि हादसे के कारणों का पता चल सके।मालगाड़ी में स्टील की चादरें लोड थीं। भारी-भरकम बोगियों के पलटने से आसपास का रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है।मालगाड़ी बकारो स्टील सिटी से बल्लभगढ़ जा रही थी।मुरादाबाद रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने हादसे के बाद दिए बयान में कहा है कि मालगाड़ी बोकारो स्टील प्लांट से बल्लभगढ़ सिटी के लिए बुक थी। मुरादाबाद जंक्शन को क्रास करते समय मालगाड़ी के दो बेगन डिरेल हुए हैं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
Comments are closed.