लखनऊ: बॉलीवुड फिल्म पठान को लेकर शुरू हुए विवाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर मॉर्फ्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल की गई। इस मामले में साइबर क्राइम थाने के हेड कांस्टेबल ने तहरीर दी है। जिस पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच साइबर क्राइम थाने की टीम कर रही है।
प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना मोहम्मद मुस्लिम खां के मुताबिक पठान फिल्म के विवाद में ट्विटर हैंडल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर मॉर्फ्ड कर दीपिका पादुकोण की जगह लगाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।पठान मूवी को लेकर चल रहा विवाद और भी बढ़ा दिया है जिसमें भगवा रंग पहने दीपिका पादुकोण की जगह योगी आदित्यनाथ की फोटो लगाकर पोस्टर को ट्वीट कर किया वायरल |
Comments are closed.