श्रावस्ती:यूपी के श्रावस्ती में ईंट से कुचलकर महिला की नृशंस हत्या कर दी गई।भिनगा क्षेत्र के पटना खरगौरा गांव निवासी शशी का विवाह लगभग छह वर्ष पूर्व गिलौला क्षेत्र के गुटुहरू निवासी निरंकार के साथ हुआ था। रविवार की शाम निरंकार चौकीदीरी करने के लिए गांव से लगभग 15 किमी दूर मिल पर गया था।पिता राम उदार गांव में दूसरे घर पर थे।
रात में अज्ञात लोग घर में आए और शशी की ईंट से कुचल कर हत्या कर दी। सुबह सूचना मायके के लोगों को दी गई। भाई राहुल तिवारी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पहुंचे। एसपी अरविंद कुमार मौर्य, सीओ एमपी शर्मा, थानाध्यक्ष अखिलेश पांडेय टीम के साथ पहुंचे। साक्ष्यों के बारीकी से निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच में जुटी है।आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमों को लगाया गया है।
Comments are closed.