नई दिल्ली:कोरोना यानी कोविड एक बार फिर डराने लगा है। चीन, अमेरिका, अर्जेंटीना, ब्राजील और जापान में तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। चीन में सबसे तेज कोरोना वायरस बढ़ रहा है। पूरी दुनिया की बात करें, तो पिछले 7 दिन में 36 लाख कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि, 10000 लोगों की जान इस खतरनाक वायरस ने ली है। कोरोना के मरीजों और मौतों की बात कर लेते हैं। अमेरिका में पिछले 1 हफ्ते में कोरोना के 272075, जापान में 1055578, फ्रांस में 384184, जर्मनी में 223227, ब्राजील में 284200, ताइवान में 107381, हांगकांग में 108577 और दक्षिण कोरिया में 460766 कोरोना मरीज मिले हैं।
चीन की बात करें, तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां लाखों लोग बीमार हैं। हजारों लोगों की लाश अंतिम संस्कार का इंतजार कर रही है।पिछले 1 हफ्ते से कोरोना से मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता नजर आ रहा है।दुनिया में कोरोना के ताजा हालात को देखते हुए भारत की मोदी सरकार भी अलर्ट हो गई है। आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया इस मामले में एक्सपर्ट्स के साथ बड़ी बैठक करने वाले हैं। इस बैठक में कोरोना को फिर से फैलने से रोकने के लिए तरीकों और रणनीति पर विचार होगा।भारत में अभी कोरोना के मरीज काफी कम हैं। इस समय 3000 से कुछ ज्यादा एक्टिव कोरोना मरीज भारत में हैं। ऐसे में सरकार अब दुनिया में फिर मच रहे हाहाकार से सतर्क हो गई है।
Comments are closed.