बिहार:जहरीली शराब से मौत को लेकर सियासत जारी है। विधानसभा में भाजपा के सभी विधायक और एमएलसी नीतीश कुमार के खिलाफ धरने पर बैठ गए। इस दौरान बीजेपी नेताओं ने जमकर नारेबाजी की। भाजपा विधायकों ने नीतीश कुमार पर विधानसभा में लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया है।विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी और विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बुधवार सुबह 11.15 से धरना शुरू हुआ।
विधानसभा में प्रतीक चिह्न के रूप में बनाए गए बोधि वृक्ष के नीचे सभी विधायक और विधान परिषद सदस्य धरने पर बैठ गए।भाजपा विधायक जहरीली शराब कांड के मृतकों को मुआवजा नहीं दिए जाने और मुख्यमंत्री नीतीश की ओर से इनकी मौत पर मातम नहीं मनाने के फैसले का विरोध कर रहे हैं। भाजपा नेताओं ने आरोप लगााय कि अध्यक्ष उन्हें बोलने से रोक रहे हैं। बात-बात पर टोक रहे हैं। वे राजद के प्रवक्ता की तरह व्यवहार कर रहे हैं।
Comments are closed.